
क्षेत्र के विकास को लेकर तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना प्रयत्नशील
आप की आवाज
* सामाजिक रूप से जिम्मेदार, क्षेत्र के विकास को लेकर तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना प्रयत्नशील*
घरघोड़ा= विगत वर्ष में कोरोना महामारी की विश्व आपदा के कठिन समय में हमारी कंपनी एनटीपीसी ने देश में बिजली और कोयले के उत्पादन में कोई कमी नही आने दी। एनटीपीसी ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आपदा की घडी में अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया । पीएम केयर्स फंड में योगदान के साथ-साथ एनटीपीसी की हर एक परियोजना ने अपने अपने स्तर पर देशवासियों का साथ निभाया ।
तलाईपल्ली परियोजना ने भी इस अवसर पर रायगढ़ जिला और स्थानीय प्रशासन, घरघोड़ा को पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, और फेस मास्क मुहैया कराया तथा लाकडाउन में फंस गए सभी मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान किया। परियोजना के आस-पास के सभी गांव में भी कई बार सैनिटाइजेशन कराया गया। ग्रामवासियों के इन कोविड संबंधी हिदायतों के पूरी तरह पालन करने से ही खनन गतिविधियां निर्बाध रूप से चली तथा हमारे किसी भी प्रभावित गांवों में भी करोना का कोई खास असर नहीं हुआ ।
जिला प्रशासन, रायगढ़ के सहयोग से ग्राम विकास सलाहकार समिति के तहत कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में सभी प्रभावित गांवों में बुनियादी सुविधाओ के विकास के लिए करोड रु से अधिक के विकास कार्यों की पहचान की गई है।
अपने समाजिक दायित्वों को निर्वहन करते हुए एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा जिला प्रशासन, रायगढ़ के निर्देशानुसार सामुदायिक विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं
1.कोविड-19 से लड़ने के लिए जिला प्रशासन, रायगढ़ को सहायता राशि का भुगतान।
2.एनटीपीसी तलईपल्ली की सामुदायिक विकास गतिविधियों के तहत लैलुंगा प्रखंड के ग्राम पंचायत के विभिन्न सिविल कार्यों में सीसी सड़कों और नालों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन, रायगढ़ को सहायता राशि का भुगतान।
3.एनटीपीसी तलईपल्ली की सामुदायिक विकास गतिविधियों के तहत चिकित्सा उपकरण (सीएचसी) घरघोड़ा और (सीएचसी) लैलुंगा के नवीनीकरण और खरीद के लिए जिला प्रशासन, रायगढ़ को सहायता राशि का भुगतान।
4.एनटीपीसी तलईपल्ली के द्वारा जिला प्रशासन, रायगढ़ को लगभग सवा तीन करोड़ रुपए मुहैया कराया गया जिससे घरघोड़ा के 127 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का सिस्टम लगाया जा रहा है जो शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को बढाने में काफी मददगार होगा ।
5.जिला प्रशासन, रायगढ़ के 185 स्कूलों में आजीवन बाल पत्रिका की सदस्यता के लिए साढे 18 लाख रुपए का सहायता राषि दिया गया है इससे स्कुली बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित होगी।
6.30 लाख रु की लागत से जिला प्रशासन, रायगढ़ के लगभग 100 स्कूलों में आरओ सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे स्कुली बच्चों को पीने का साफ पानी प्राप्त हो सकेगा।
7.प्रभावित गांव के 13 स्कूलों में 18 लाख रुपए की लागत से गोदरेज कम्पनी के बनाए गए डेस्क बैंच प्रदान किये गए।
8.बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव रायकेरा में आदिवासी कन्या छात्रावास बनाने के लिए एनटीपीसी द्वारा 20 लाख रु प्रदत्त किया गया है। ।
9.प्रभावित ग्रामो मे शिक्षा प्रसार के लिए हर वर्ष मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।
10.जिला प्रशासन, रायगढ़ के लगभग 100 गांव में एलईडी लाइटें लगाने के लिए सवा करोड़ रुपए प्रदत्त किया गया है।
11.महिला सशक्तिकरण, एनटीपीसी की एक बहुत बड़ी प्राथमिकता है. तलईपल्ली परियोजना के पास के गांव में महिला स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं इन महिला सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अनुबंध के द्वारा उन्हे कार्य के अवसर प्रदान किये जा रहे है।.
12.एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों में हर महीने चिकित्सको के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कीया जा रहा है । वर्ष 2021-22 के दौरान कई चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए, जिससे 700 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए और चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 550 से अधिक ग्रामीण को लाभान्वित करते हुए 08 चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
13.युवाओं के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा ।
इंद्रधनुष के रंगों की तरह, एनटीपीसी सामुदायिक विकास परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वच्छता, क्षमता निर्माण और महिला सशक्तिकरण जैसे विविध मुद्दे शामिल हैं।
एनटीपीसी तलईपल्ली का दृढ़ विश्वास है कि हमारी परियोजना के आस-पास स्थित समुदाय हमारी विकास गाथा में महत्वपूर्ण भागीदार/हितधारक हैं। अच्छे पड़ोसियों के रूप में, हमने कई सुविचारित सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से मजबूत भागीदारी स्थापित की है। इस प्रकार तलईपल्ली परियोजना अपने खनन कार्य के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए सतत प्रयासरत है जिसमें प्रभावित युवाओ एवं महिलाओं के लिए रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शामिल है। एनटीपीसी तलईपल्ली खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए छ.ग. सरकार, रायगढ़ जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से सदैव तत्पर रहते हुए हमेशा कार्य करता रहेगा ।
