
Raigarh News: राज्यसभा सांसद बनने के पश्चात रायगढ़ की पवन धारा में प्रथम आगमन होने पर राजा श्री देवेंद्र प्रताप जी का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर जी के नेतृत्व में शहर के सुभाष चौक पर देवेंद्र प्रताप जी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया साथ ही व्यापारी बंधुओ को मिठाई खिलाकर खुसिया बाटी गई गोपी सिंह ठाकुर ने बताया की रायगढ़ के लिए अत्यंत गौरव का पल है रायगढ़ जिले से मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कुमार देवेंद्र प्रताप जी को राज्य सभा सांसद के रूप में चुना गया मैं हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी को रायगढ़ वासियों की तरफ से धन्यवाद करता हु
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी बंधु व सुभाष चौक व्यापारी संघ उपस्थित रहे मुख्य रूप से उपस्थित गोपी सिंह ठाकुर जी रामनिवास मोडा ,संजय रतेरिया ,आलोक रातेरिया ।
Also Read: CG News : प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा, इस दिन खाते में आएगी धान बोनस की राशि!
Raigarh News : ,महेश जेठानी ,अभिलाष कछवाहा , चंद्रकांत पंजाबी ,संजय विश्वास, जुबेर रंगरेज ,मनोहर छाबड़ा, विजय छावड़ा ,अनिल कटियार, संतोष देवांगन, दिलबर खान ,सुरेंद्र देवांगन, ईश्वर चौहान ,चिंतामणि चौहान, राजाराम देवांगन, प्रदीप श्रृंगी, मोनू रोहडा ,मनीष रोहड़ा, मनीष पंजाबी ,नरेश परिहार जी ,अतहर हुसैन, मुवासीर हुसैन, डोलनारायण देवांगन, एस अग्रवाल ,अभिषेक दिनसा, नरेंद्र रतिरिया ,केशव तालरेजा ,विक्रम भाई ,अवध गुप्ता,देवेंद्र देवांगन अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित हुए