CM की हुंकार…आतंक पर अंतिम प्रहार! विपक्ष ने पूछा- छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने कब मारा है किस बड़े नक्सली को?

रायपुर:  नक्सलवाद, जिसकी आग में बस्तर दशकों से झुलस रहा है। हर बार ये दावा किया जाता है कि बस्तर की शांति और विकास में बाधक नक्सलियों को जड़ उखाड़ फेंका जाएगा। लेकिन नक्सली हर बार नई रणनीति के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफल साबित होते हैं। लेकिन भूपेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल में बस्तर में नक्सलियों के पांव उखड़े हैं। उनके अड्डे उजड़ रहे हैं और अब नक्सली केवल कोर सेक्टर तक ही सिमटकर रह गए हैं। ये कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का। नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री ये भी संकल्प लिया कि जल्द ही प्रदेश से लाल आतंक का सफाया होगा। सीएम के बयान के बाद विपक्ष एक बार फिर हमलावर है।

जी हां नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर हुंकार भरी है। नए साल की शुरूआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प लिया है कि लाल गैंग की सफाया के लिए उनकी सरकार ढृढ़संकल्पित है। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि भूपेश सरकार के अब तक कार्यकाल में बस्तर में नासूर बन चुके नक्सल हिंसा में कमी आई है और उन इलाकों में सरकारी योजनाओं की पहुंच है, जो कभी नक्सलियों का हार्डकोर जोन माना जाता रहा है। एक वक्त था जब लोग दरभा घाटी से आगे जाने से डरते थे, आज कोंटा तक पहंच रहे हैं। हालांकि अभी भी अबूझमाड़ के बड़े इलाके में नक्सलियों का कब्जा है। लेकिन नए साल भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि नक्सलियों के मांद में घुसकर अभियान चलाया जाएगा।

बस्तर को नक्सलमुक्त करने मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर है दिया कि बिना खून बहाए नक्सलियों का सफाया हो। राज्य सरकार के प्रयास और फोर्स के बढ़ते दबाव का ही नतीजा है कि 2020 की तुलना में साल 2021 में नक्सल हिंसा में 42 % की गिरावट आई है। अलग-अलग ऑपरेशन में 45 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए। जबकि 500 से ज्यादा नक्सलियों ने फोर्स के बढ़ते दबाव के बाद सरेंडर किया। लाल गलियारे में फोर्स के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली अब ग्रामीणों को मोहरा बनाकर चाल चल रहे हैं। बावजूद इसके साल भर में बस्तर संभाग में 15 नए पुलिस कैंप खोले गए हैं।

इधर, सरकार का दावा है कि उनके कार्यकाल में अंदरूनी इलाकों में हो रहा विकास, नक्सलियों को बैकफुट पर ले जा रहा है। हालांकि विपक्ष सरकार के इन दावों से इत्तेफाक नहीं रखता। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल पूछा कि दूसरे राज्यों की पुलिस छत्तीसगढ़ आकर बड़े नक्सलियों को मार गिराती है मगर छत्तीसगढ़ पुलिस ऐसा क्यों नहीं कर पाती? मुख्यमंत्री जी ये बताएं कि छ्त्तीसगढ़ पुलिस ने किस बड़े नक्सली को कब मारा है? बृजमोहन अग्रवाल ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस के राज में नक्सलियों के हौसले पस्त नहीं बुलंद होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button