
सेवादल के विशेष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कांग्रेस के सिपाहीगण
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार अपने संगठन को मजबूत करने के लए विभिन्न प्रशिक्षण शिविर और चिंतन शिविर के माध्यम से एकजूट और मजबूत करने में जुटी हुई है। कांग्रेस पार्टी की रीड की हड्डी माने जाने वाले कांग्रेस सेवादल का भी राष्ट्रीय स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 3 अगस्त तक कर रही है। जिसमें शामिल होने के लिए देशभर के कांग्रेस सेवादल के सिपाही प्रशिक्षण लेेने पहुंच चूके है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से भी अलग-अलग विधानसभा से प्रदेश स्तर के नेता शामिल होने के लिए पहुंचे हुए है। जिसमें बलौदाबाजार जिले से प्रदेेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार भी प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचे हुए है। उन्होने बताया कि 3 दिवसीय प्रशिक्षण का शुरूआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व राट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में गुजरात चुनाव व हिमांचल प्रदेश के चुनाव संबंधी चुनावी बातों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रशिक्षित सिपाहियों को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में संतोष पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश गुप्ता महासचिव, मनोज वर्मा, पुनीत चौहान, अजय ताम्रकार प्रदेश सचिव, सुघरमल आडे, गुरू यशवंत, शिव अग्रहरि, होरीलाल साहू, छोटूदास महंतत, राजकुमार बंजारे, मंजूलता आनन्द, कविता तिवारी, अन्नपूर्णा ध्रुव, लीना पटेल, सहित कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता शामिल हुए।