
सोनी परिवार ने भागवत में सवा लाख बाती से किया महाआरती
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।लवन नगर में श्रीमती पार्वती सोनी निवास में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के अंतिम दिन गीता पाठ, हवन, सहस्त्रधारा होने पश्चात सोनी परिवार द्वारा सवा लाख घी में डूबे बाती से भगवान जी की महाआरती किया गया
जो क्षेत्र में प्रथम बार सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पंडित तोषण कृष्ण महराज खुटेरा मुंगेली आचार्य पंडित मनीष तिवारी, पंडित तलाश कृष्ण पांडेय,
अमन, पप्पू, प्रेम, शेखर साहू
सोनी परिवार से श्रीमती पार्वती सोनी, शिव सोनी, रेखा सोनी, लक्ष्मी शंकर, रूखमणी सोनी, सुशील, हर्ष, आदित्य , संस्कार , आलोक, अनिरुद्ध, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।