
सोमवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करने से मिलता है शिव संग चंदद्रेव का भी आशीर्वाद
सनातन परंपरा में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता की साधना-आराधना के लिए जाना जाता है. सोमवार का दिन महादेव की पूजा के लिए अत्यंत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि सोमवार के दिन औढरदानी भगवान शिवकी पूजा करने पर साधक को शीघ्र ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जिस चंद्रमा (Moon) को अपने मस्तक पर धारण करने के कारण भगवान शिव शशिधर कहलाते हैं, उनकी साधना के लिए यह दिन ज्योतिष की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए सोमवार को भगवान शिव संग चंद्रदेव की कृपा दिलाने वाले सरल उपाय के बारे में जानते हैं.
सोमवार की इस पूजा से शिव की बरसेगी कृपा
- भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार का व्रत एक महाउपाय है. जिसे विधि-विधान से करने पर शिव की कृपा अवश्य बरसती है.
- सोमवार को भगवान शिव की पूजा के साथ उनकी सवारी नंदी की पूजा करना भूलें और किसी भी शिवालय में प्रवेश करते ही नंदी देवता को प्रणाम करें और उनके कान में अपनी मनोकामना को कहें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर औढरदानी शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- गंगाधर कहलाने वाले भगवान शिव की पूजा में गंगा जल चढ़ाने का बहुत महत्व है. ऐसे में सोमवार को शिवपूजन करते समय भगवान शिव को गंगाजल अवश्य अर्पित करें.
- यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही हो तो प्रत्येक सोमवार केा गंगाजल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इस उपाय को करने पर आपको शीघ्र ही मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा.
-
- भगवान शिव से आरोग्य का आशीर्वाद पाने के लिए प्रत्येक सोमवार को रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 11 माला जप अवश्य करें. इस महामंत्र का प्रतिदिन जाप करने से भगवान शिव आपके सभी शारीरिक एवं मानसिक कष्ट दूर कर सुख-सौभाग्य का वरदान प्रदान करते हैं.
चंद्रमा की शुभता पाने का सरल उपाय
- चंद्रदेव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन शिव पूजा अत्यंत ही शुभ फल प्रदान करने वाली है. ऐसे में यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो आप न सिर्फ सोमवार बल्कि प्रतिदिन विशेष रूप से भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें.
- सोमवार का व्रत करने से न सिर्फ भगवान शिव की बल्कि चंद्रदेव की कृपा भी बरसती है.
- चंद्रदेव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन रुद्राक्ष की माला से ”ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः” मंत्र का जप शाम को करें.
- चंद्रदेव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन चावल, चीनी, दूध, चांदी, मोती, मिश्री, सफेद कपड़े आदि का दान शुभ फल दिलाने वाला होता है.
- चंद्रदेव की शुभता पाने के लिए मोती के साथ बना चंद्रयंत्र गले में धारण करें.