
स्कूल की छात्र ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान,,,
राष्ट्रीय खेल महोत्सव आंध्र प्रदेश गुंटूर में आयोजित खेल प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व अंडर 14 एथलेटिक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया एकलव्य आवासीय विद्यालय छर्रा टागर संचालित स्थान चोड़ा खरसिया स्कूल खुशी का माहौल है आदिवासी विभाग के आयुक्त अविनाश श्रीवास ने शुभकामनाएं दी और संस्था के प्राचार्य जागड़े सर ने शुभकामनाएं दी तथा स्कूल के सभी स्टाफ ने भी शुभकामनाएं दीं।


