स्पीड पोस्ट आने का झांसा देकर ऑनलाइन लिंक भेजकर 60 हजार रूपये की ठगी

*आप की आवाज
*स्पीड पोस्ट आने का झांसा देकर ऑनलाइन लिंक भेजकर 60 हजार रूपये की ठगी
बालौदा बाज़ार फागूलाल रात्रे, लवन 
*इंटरनेट ने आम लोगों की जिन्दगी ही नहीं बदली है, चोरी और ठगी के तरीके भी बदल डाले है। अब पहले से ज्यादा नये-नये तरीकोे से ठगी हो रही है। ऑनलाइन फ्राॅड करने वाले साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के बैक खातों से चंद मिनटो में लाखो रूपए पार कर रहे है। खाते से निकली राशि का वापस आना मुश्किल हो जाता है। पीडि़त व्यक्ति तत्काल बैंक और पुलिस की मद्द लेता है, तो उसे राहत मिल सकती है। अधिकांश मामलों में जागरूता की कमी के चलते लोग ऐसा नहीं कर पा रहे है और लाखो रूपए का नुकसान उठा रहे है। आनलाइन फ्राॅड करने वाले अपना तरीका बदलते रहते है।
* इन दिनों यूपीआई और लिंक भेजकर ठगी कर रहे है। कुछ ऐसा ही मामला लवन चौकी में आया है। यन्हा एक व्यक्ति ने ठगो के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर 5 रूपये का राशि ट्रांसफर कर 60 हजार रूपये ठगी का शिकार हुए है। ठगी होने पर व्यक्ति ने इसकी शिकायत लवन चौकी व साइबर सेल बलौदाबाजार में किये है।
*प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जुड़ा का रहने वाला व्यक्ति दशरथ वर्मा पिता लखन लाल वर्मा उम्र 30 ने लवन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 जून 2022 को सुबह 11.55 बजे एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से मेरे मोबाईल नम्बर पर काल करके अपने आपको कुरियर वाला बताकर तुम्हारा कुरियर आया है कहकर 5 रूपये भेजने के लिए बोला और पीडि़त व्यक्ति के नम्बर पर लिंक भेजा जिस पर 5 रूपये भेजा गया। कुछ समय उपरांत पीडि़त के खाता नम्बर से 60199 रूपये निकलने का मैसेज आया जिसके बाद पीडित को अपने साथ धोखाधड़ी होने का जानकारी मिला। जिसके बाद पीडि़त ने तुरंत ही सायबर सेल के माध्यम से पैसे को होल्ड कराया गया है । उक्त रकम पीडि़त व्यक्ति को नहीं मिला है। इस प्रकार साइबर ठग अपने आपको कोरियर वाला बताकर पीडि़त व्यक्ति से 60 हजार रूपये की ठगी कर लिया है।
*इससे पहले कोई भी ठग एटीएम कार्ड का नम्बर व पासवर्ड पुछते थे या फिर खाते से आधार लिंक करने का झांसा देते थे। इसके अलावा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, बैंक खाता ब्लाॅक या वैधता समाप्त होने की जानकारी देना, लोन दिलाने का आश्वासन, कैश बैक का ऑफर सहित विभिन्न तरीको से साइबर ठगो के द्वारा ठगी किया जाता है। इससे ग्राहक सावधान रहे और ओटीपी नम्बर व पासवर्ड किसी को न बताएं अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर को गूगल, फेसबुक, गुगल मेप आदि में शेयर न करें।
*क्या कहते है चौकी प्रभारी*
*ग्राम जुड़ा के एक व्यक्ति के साथ स्पीड पोस्ट आया है कहकर लिंक भेजकर साइबर ठगी करने का प्रयास किया गया। जिसका पैसा होल्ड हो गया है। पीडि़त के शिकायत पर एफ.आई.आर भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पीडि़त व्यक्ति को उसके रूपये मिल जायेगा। और साइबर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ एफ.आई.आर दर्जकर पतासाजी की जा रही है।
हितेश जंघेल, चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button