अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 15 जून से होगा प्रारंभ शासकीय शिक्षक कर सकते है आवेदन
रायगढ़ । जिला अंतर्गत स्थित विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री की महति योजना के तहत स्वामी आत्मानंद, शास.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सत्र 15 जून 2021 से प्रारंभ किया जायेगा। जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययन-अध्यापन कराया जायेगा। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सर्व सुविधायुक्त बनाते हुये बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदाय किया जायेगा।
जिले में कार्यरत सभी संवर्ग के ऐसे शासकीय शिक्षकों से आवेदन विकासखण्ड कार्यालय के माध्यम आहूत किया जाता है, जो प्रारंभ से ही आंग्ल माध्यम में अपनी पढ़ाई पूर्ण किये हो तथा उक्त विद्यालय में सेवा देना चाहते है। किसी भी विकासखण्ड के शिक्षक जिला अंतर्गत अपनी पसंद के विकासखण्ड विद्यालय हेतु आवेदन कर सकते है। चयन शासन के आगामी निर्देश पर आधारित रहेगी।