
कलेक्ट्रेट का चक्कर लगा रही है यहां की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सुनने को कोई तैयार नहीं
रायगढ़ : बरमकेला से स्व सहायता समूह की दर्जनों महिलाये कई दिनों से अपनी मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रही है समूह की महिलाओं ने अपनी मांगों के विषय में विस्तार से बताते हुवे कहा की जनपद पचायत बरमकेला में एकीकृत बाल विकाश विभाग परियोजना केंद्र बरमकेला द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में सामान प्रदाय करने समूहों को प्राधिकृत किया गया था!जिसमे समूह की महिलाओं ने दुकानदारों से उधर के जरिये सामान खरीद कर आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदाय किया है, जिसका अगस्त 2022 की राशि का भुगतान अब तक समूहों के खाते में नहीं भेजा गया है!भुगतान की राशि के रुकने से समूह की महिलाये दुकानदारों से लिया उधर वापस नहीं लौता परी है जिससे महिलाओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और महिलाये अपनी मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटने पर विवस है जिसपर अब तक प्रशासन की ओर सिर्फ आस्वासन ही दिया जा रहा है!अब महिलाओं ने स्पस्ट किया है की यदि उनकी मांग जल्द ही पूरी नहीं की गई तो वे धरने पर बैठने को मजबूर होगि देखिये क्या है पूरी खबर