सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन कोरिया द्वारा किया जा लोगो को जागरूक

प्रतिभा साहू
बैकुण्ठपुर– आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन कोरिया के टीम द्वारा कोरिया जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, राष्ट्रीय राजमार्गो एवं हाॅट बाजारों में कला जत्था, नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं रैलियां निकालकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया जा रहा हैं। संस्था के टीम द्वारा जहां विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं प्रषिक्षण संस्थाओं में छात्रों को पेंटींग, भाषण, क्वीज प्रतियोंगिता एवं पोस्टर वितरण के माध्यम से सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनसे बचने के उपायों के विषय में जागरूक किया जा रहा हैं वही ढ़ाबों, राष्ट्रीय राजमार्गो एवं हाॅट बाजारों में कला जत्था के टीम के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। संस्थाध्यक्ष शकील अहमद ने बाताया हैं कि वे अपने टीम के माध्यम से 31 मार्च 2021 तक कोरिया जिले के समस्त विकासखण्डों में पहुॅच कर अधिक से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का बिड़ा उठाया हैं। इस कार्यक्रम हेतु संस्था ने 15-15 लोगो की 02 टीम बनाई हैं। जिसमें प्रथम टीम शैक्षणिक संस्थाओं में पहुॅच कर समस्त छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने का कार्य करेगी वही दूसरी टीम ढ़ाबों, राष्ट्रीय राजमार्गो एवं हाॅट बाजारों में आने वाले नागरिकों में जागरूकता लाने का प्रयास करेगीं। संस्था द्वारा हाल ही में दिनांक 19 फरवरी 2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई में जागरूकता शिविर,आदर्श चौक पटना में हेलमेट जागरूकता रैली, दिनांक 20 फरवरी 2021 को सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा में षिविर लगाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं खरवत बाई पास मार्ग में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां उपस्थित आॅटो चालक, बाईक चालक व ट्रक चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।