हत्या से लेकर हड़ताल तक जूझ रहा छत्तीसगढ़- आरिफ बांठिया


नांदघाट – कांग्रेस नेता आरिफ बांठिया ने राज्य की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ लगातार हत्याओं, बलात्कार से दहल उठा है. पिछले 8 महीनों में 500 से अधिक बलात्कार के प्रकरण जो अब लगातार कम से कम 5 नए प्रकरण प्रतिदिन अखबारों के माध्यम से जनता के संज्ञान में आ रहें है जिससे जनता असुरक्षित महसूस करने के साथ-साथ लचर कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोशित भी है. इसके अलावा चाकूबाजी,मारपीट, लूट और चोरी की घटनाओं का अंबार लग गया है. शांति का टापू छत्तीसगढ़ आज अपराधगढ़ का स्वरूप ले चुका है.

आरिफ बांठिया ने भाजपा सरकार को उनके 2023 के चुनावी घोषणापत्र “मोदी की गारंटी’ में शामिल पंचायत सचिवों के नियमितीकरण के वादे को तत्काल पूरा करने की मांग की है. इसके अलावा कहा है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ते के जिस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 4 लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर है और स्कूलों से लेकर मंत्रालयों के कामकाज ठप्प हो गए हैं शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button