टीम इंडिया की नजर लगातार 11वीं जीत पर, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 आज

भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है और अब उसकी निगाह सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार अपना 10वां मैच भी जीता था और अब वह अपने इस विजय अभियान को बरकरार रखते हुए रिकॉर्ड 11वें जीत की तलाश में होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में वापसी कर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी…

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच 26 फरवरी यानी शनिवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला?

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा मैच?

इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?

भारत और श्रीलंका सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है, इसलिए पहले मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकार्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देखें मैच

आप डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत 
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका 
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, धनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, जेनिथ लियानागे, एशियाई डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button