हर माह की 7 तारीख को ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा ‘रोजगार एवं आवास दिवस

प्रधानमंत्री आवास योजना को मिलेगी गति, समस्याओं का होगा मौके पर समाधान

रायगढ़, 6 जनवरी 2026/प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अब प्रत्येक माह की 07 तारीख को ‘रोजगार दिवस’ के साथ-साथ ‘आवास दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस नवाचारी पहल के तहत ग्रामीणों को रोजगार और आवास से जुड़ी सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभिजीत बबन पठारे ने बताया कि इस संयुक्त आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को विकसित भारत – ग्राम जी राम जी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकारी देना तथा उनसे जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करना है।

ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे ये प्रमुख कार्य, सामग्री बैंक से लेकर किस्त भुगतान तक मिलेगी राहत
‘आवास दिवस’ के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।इसमें पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन, नए स्वीकृत आवासों के प्रमाण पत्रों का वितरण तथा आवास निर्माण से जुड़ी तकनीकी व प्रशासनिक बाधाओं का समाधान शामिल है।
विशेष रूप से ई-केवाईसी, लंबित किस्तों का भुगतान और 90 दिनों की अकुशल मजदूरी की राशि जैसे मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही सुलझाया जाएगा। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी न हो, इसके लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ‘सामग्री बैंक’ की स्थापना की जाएगी, जहाँ सेंट्रिंग प्लेट, ईंट, रेत जैसी आवश्यक निर्माण सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी।
सीईओ श्री पठारे ने बताया कि रोजगार दिवस और आवास दिवस के इस एकीकृत आयोजन से ग्रामीणों को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे योजनाओं का लाभ तेजी और पारदर्शिता के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button