हायर सेकेण्डरी स्कूल लारीपानी के प्रभारी प्राचार्य के.सी.यादव निलंबित
रायगढ़, 19 फरवरी2021/ संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विकास खण्ड लैलूंगा के शा.उ.मा.वि.लारीपानी के प्रभारी प्राचार्य व्याख्याता के.सी.यादव को छ.ग.सिविल सेवा नियम के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि विकास खण्ड लैलूंगा के शा.उ.मा.वि.लारीपानी के प्रभारी प्राचार्य श्री (व्याख्याता) के.सी.यादव द्वारा उपस्थिति पंजी अनुसार एक व्याख्याता श्री महेश कुमार सिदार की अनुपस्थित अवधि में कोई कार्यवाही नहीं करना, स्थानीय मद के कैशबुक विगत एक वर्ष से अधिक अवधि का अपूर्ण रखना, दाखिल खारिज पंजी में कांट-छांट करना, 10 वीं में अध्ययनरत 18 छात्र-छात्राओं के बोर्ड परीक्षा आवेदन फार्म का पंजीयन हेतु लंबित रखना तथा नवीन हायर सेकेण्डरी भवन का हैंडओवर नहीं करना पाया गया। उनके इस कृत्य को छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध पाते हुये निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यवाही के लिये लोक शिक्षण संचालनालय भेजा गया था। व्याख्याता श्री के.सी.यादव का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा निर्धारित किया गया है। उन्हेंं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।