पुलिस महकमें से सक्ती जिले के लिए एमआर अहिरे ओएसडी नियुक्त

सक्ती। आईएएस के बाद सक्ती जिले के लिए आईपीएस की भी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में एम आर अहिरे की नियुक्ति राज्य सरकार ने कर दी है।
ज्ञात हो कि एमआर अहिरे वर्तमान में 7 वीं वाहिनी छसब मे पदस्थ थे जिन्हें आज के आदेश में सक्ती का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है। एमआर अहिरे पूर्व में कांकेर जिले के कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकें हैं वहीं डीएसपी व एएसपी के रूप में प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुकें हैं। एमआर अहिरे की पदस्थापना के बाद से जिले के अस्तित्व में आने की कवायदें काफी तेज हो जाएंगी। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही आईएएस नूपुर राशि पन्ना की नियुक्ति राज्य सरकार ने विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में की थी वहीं आज पुलिस विभाग से भी ओएसडी की नियुक्ति पूर्ण हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button