जशपुर बगीचा 7 जनवरी 2025
दिनांक 03.01.2025 को नासिर अली खान निवासी रौनी रोड बगीचा के द्वारा दुर्गा मंदिर बगीचा में अभद्रता पूर्वक, अपशब्द का प्रयोग कहते हुए जोर जोर से चिल्लाकर भजन, पूजा पाठ, व लाउड स्पीकर बंद करने के संबंध में पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आज हिंदू संगठन के द्वारा हाई स्कूल चौक से बस स्टैंड तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बस स्टैंड बगीचा में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें पुलिसिया करवाई से असंतुष्टि जताई गई, इस संबंध में समस्त जन सैलाब आम सभा आयोजन के पश्चात पुलिस थाना बगीचा पहुंचकर नासिर अली खान के खिलाफ पुन जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में लिखा गया कि दुर्गा मंदिर बगीचा में दिनांक 03 जनवरी को नासीर अली खान के द्वारा घटित घटना की जाँच पुनः करायी जायें। नये सिरे से जाँच कर हिन्दु धर्म के प्रति घटित घटना की जांच किया जाये। इसी क्रम में नासिर अली खान के द्वारा पूर्व में भी अहिनवाड़ा राम मंदिर एवं डाम्हाटोली शिव मंदिर में भी इस व्यक्ति के द्वारा हिन्दु देवी,देवताओं और हिन्दु सनातनी धर्म के प्रति द्वेष रखा है। यह व्यकि आदतन हिन्दु विरोधी गतिविधि में शामिल रहता है। इस व्यक्ति को जाँचकर जेल भेजा जाना चाहिये। अन्यथा हम सभी हिन्दु सनातनी भाई आगे भी उग्र आंदोलन को मजबुर होंगे। और बगीचा नगर पंचायत में जो बाहर से आकर यहाँ रहकर रोहिन्या, बंग्लादेशी, निवासरत हो रहे हैं। उनको चीन्हांकित कर हटाया जायें।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे मधुसूदन भगत ने बताया कि उक्त घटित घटना के संबंध में हम लोग पुलिसिया जांच से संतुष्ट नहीं है तीन-चार दिन के भीतर आरोपी के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे अगर जेल नहीं भेजा जाएगा तो हम सभी सनातनी उग्र आंदोलन करेंगे।