
जेसीआई रायगढ़ सिटी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
रायगढ़, 07 जनवरी 2025। शहर की प्रतिष्ठित संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी का वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह 5 जनवरी 2025 को होटल श्रेष्ठ में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस गरिमामय कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी, मुख्य अतिथि ZVP जेसी रोहन शाह, इंस्टालेशन ऑफिसर जेसी स्वराज टेम्बे, मुख्य अतिथि PNP जेसी अर्पित हाथी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रही।
समारोह की प्रमुख झलकियां:
🔹 विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य नागरिकों का दीप प्रज्वलन कर स्वागत किया गया।
🔹 संस्था के पूर्व अध्यक्ष HGF सीए विकास अग्रवाल ने वर्ष 2024 के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया।
🔹 मुख्य अतिथियों ने जेसीआई के समाज उपयोगी कार्यों और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
🔹 जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई।
नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ
कार्यक्रम में वर्ष 2025 के लिए गठित नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया।
🔸 अध्यक्ष: JFS जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी)
🔸 सेक्रेटरी: जेसी सीए गुलशन अग्रवाल
🔸 ट्रेजरार: जेसी सीए अमित अग्रवाल
🔸 जॉइंट सेक्रेटरी: जेसी सुमन दत्ता
🔸 वीपी मैनेजमेंट: जेसी अनुज बिरमीवाल
🔸 डायरेक्टर मैनेजमेंट: जेसी सुनील अग्रवाल (मिड टाउन)
🔸 वीपी बिजनेस: सीए अमन अग्रवाल
🔸 डायरेक्टर बिजनेस: जेसी सक्षम सिंघल
🔸 वीपी ट्रेनिंग: जेसी अर्पित अग्रवाल, जेसी वेदांग बेरीवाल
🔸 वीपी ग्रोथ एंड डेवलपमेंट: जेसी सुमित बट्टीमार, जेसी अमन अग्रवाल (RTO)
🔸 वीपी कम्युनिटी डेवलपमेंट: जेसी आयुष अग्रवाल
🔸 डायरेक्टर कम्युनिटी डेवलपमेंट: जेसी विकास अग्रवाल (रानी सती)
🔸 वीपी पी.आर. मार्केटिंग: सीए अमन मित्तल
🔸 कोऑर्डिनेटर नैवेद्यम: जेसी गोपाल मित्तल
🔸 कोऑर्डिनेटर मुक्तिधाम: जेसी विकास सिंघल
🔸 कोऑर्डिनेटर जेसीआई चौक: नवीन अग्रवाल (आकर्षण साड़ी)
नए सदस्यों का शपथ ग्रहण
संस्था के नए अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल ने नव सदस्यगण को भी शपथ दिलाई।
🔹 शपथ लेने वाले नए सदस्य:
जेसी स्पर्स गर्ग, जेसी अनुज केडिया, जेसी शुभम गोयल, जेसी संयम अग्रवाल, जेसी पिंकू अग्रवाल, जेसी संकेत अग्रवाल, जेसी श्लोक चौधरी, जेसी कुलभूषण शर्मा, जेसी विशाल अग्रवाल, जेसी सौभाग्य सावड़िया, जेसी आदित्य अग्रवाल, जेसी प्रजीत टुटेजा, जेसी सुमित मित्तल, जेसी एकांश अग्रवाल, जेसी आयुष अग्रवाल।
संस्था का उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं
मुख्य अतिथियों ने जेसीआई के वैश्विक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्था समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करती है।