पुलिस अफसरों और छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के तत्वाधान एवं नागरिकों ने किया रक्तदान…..73 यूनिट किया गया रक्त दान

रक्त, जरूरतमंदों की बचाएगी की जान

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | छग जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन की कोरबा इकाई एवं थाना बालको के संयुक्त तत्वाधान में बालको थाना परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल करियारे की अध्यक्षता में हुआ।

शिविर में 73 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। खास बात यह रही कि बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने सबसे पहले रक्तदान किया और यह संदेश दिया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने के बाद आप अपना दैनिक कार्य नई स्फूर्ति के साथ कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के सदस्य, बालको की मास्टर माइंड टीम, बालको साईं सेवा समिति एवं आम नागरिकों ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया। रक्तदान शिविर आयोजन को सफल बनाने प्रमुख रूप से कोरबा नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर जोगेश लांबा, नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, पार्षद लुकेश्वर चौहान, एचएन सोनी, विकास डालमिया और दुष्यंत शर्मा सहित वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि और शहर के लोगों की उपस्थिति रही।छग जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर को सफल बनाने प्रदेश सहसचिव नीलम पड़वार सहित यूनियन की कोरबा इकाई की टीम कीअहम भूमिका रही। इनमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष बीएन यादव, कोषाध्यक्ष कमल दीवान, जिला सचिव दीपक गुप्ता, जितेंद्र सिंह राजपूत, निखिल शर्मा, अजहर खान, कुश शर्मा, फलेश पांडेय, अनुराग श्रीवास, संतोष सारथी, कमलेश तिवारी, सरोज रात्रे, बालकृष्ण रॉय, मुकेश चौहान, मनोज दिनकर, अरुण जांगड़े, किशोर महंत, विकास तिवारी, बोधन चौहान, राकेश राजपूत, अंकित जांगड़े, दिनेश मनहर, संजय बंजारे, राजू चंद्रा, बुधेश्वर चौहान, कन्हैया पटेल, नरेंद्र राठौर, अजय अग्रवाल, भूपेंद्र साहू, नील कुमार, कमल सिंह धुर्वे,देवराज, गिरेन्द्र सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button