होली में पैट्रोलिंग टीम दिन भर करेगी दौराः टीआइ अमित

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-16.3.22

पखांजुर–
बड़गांव थाना परिसर में होली व रंगपंचमी के पावन पर्व को शांति पूर्ण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में बड़गांव के समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर थाना प्रभारी अमित पदमशाली ने बैठक में विभिन्ना बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें कहा कि होली पर्व पर कोई भी चक्काजाम करते हुए जबरन चंदा न मांगे, पेंट वार्निश ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें व होलिका दहन के नाम पर हरे भरे पेड़ न काटे व बिजली वायर से दूर ही जलाए सूखी होली खेलते हुए पानी का बचाव करे, हेलमेट पहनकर ,वाहन चलाए,तीन सवारी गाड़ी में बैठकर न चले ,शराब का सेवन न करे ध्वनि प्रदूषण न करे महिलाओं को जबरन रंग गुलाल न लगवाए, मुखोटे पहनकर होली न खेले शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुचाएं।

इस दरमियान थाना प्रभारी अमित पदमशाली ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार क्षेत्र में दौरा करती रहेगी। इस दौरान बड़गांव थाना प्रभारी अमित पदमशाली, बीएसएफ के अफसर हीरालाल, सालिक राम नेताम, मनोहर कुमेटी, खोमन लाल साहू, अमृत लाल नाग, रविचंद्र जायसवाल, करण अग्रवाल, किशोर साहू, ज्ञानिक लाल नायक समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button