
होली में सहेलियों के साथ रंग खेल रही पीडि़त युवती को युवक ने किया छेड़छाड का प्रयास
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
होली के दिन ग्राम कोहरौद के महामाया चैक पर कुछ युवतियां डी.जे लगाकर डांस कर रंग गुलाल खेल रही थी। इसी दौरान ग्राम कारी का रहने वाला एक युवक युवती के पास आकर जबदरस्ती रंग गुलाल लगाने के बहाने छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया और घर जाकर अपने बड़ेेे भाई को इसकी जानकारी दिया। छेड़छाड का विरोध करने पर युवक ने अपने दोस्तो के साथ युवती के घर में घुसकर युवती के बड़े भाई के साथ मारपीट किया। उक्त संबंध में युवती ने लवन चौकी पहुंचकर आरोपी युवक व उसके दोस्तो के खिलाफ छेड़छाड व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के महज कुछ ही घण्टो बाद आरोपी युवको को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोहरौद में होली के दिन दोपहर के 3.3. बजे पीडि़त युवती व उसके सहेली मिलकर डीजे में डांसकर रंग गुलाल खेल रही थी। उसी समय ग्राम कारी का रहने वाला युवक रवि पटेल आकर पीडि़त युवती को रंग लगाने की नियत से छेड़छाड करने का प्रयास करने लगा। छेड़छाड का विरोध करने पर आरोपी युवक ने युवती को थप्पड मार दिया। जिसके बाद पीडि़त युवती ने अपने बड़े भाई राकेश व भाभी को बतायी। जिसके पश्चात पीडि़त युवती का भाई आरोपी युवक रवि पटेल को समझाने के लिए गया था। उसी बात को लेकर आरोपी युवक रवि पटेल शांम 7.30 बजे अपने साथ अपने दोस्त छबि पटेल, संतोष पटेल, मुरली पटेल द्वारा पीडि़त युवती व उसके बड़े भाई को मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर घर में घुसकर मारपीट किये है। मारपीट से युवती का बड़ा भाई बहोश हो गया उसके बाद भी आरोपी युवक पीडि़त युवती के बड़े भाई को लात-घूंसो से मारपीट करते रहे। मारपीट को छुड़ाने गई युवती की भाभी को भी चोंट, खरोच लगा है। घटना को लेकर पीडि़त युवती ने आरोपी रवि पटेल, छबि पटेल, संतोष पटेल, मुरली पटेल के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड करने का मामला दर्ज कराया गया। आरोपी युवको के खिलाफ पुलिस ने 354, 452, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
Attachments area