
एक और वीरजारा : फेसबुक पर हुआ प्यार, लड़की से मिलने के लिए बॉर्डर पार गया पाकिस्तानी युवक, गिरफ्तार
कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती। पाकिस्तान के 22 साल के एक युवक ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। मुंबई की लड़की की प्यार में गिरफ्तार यह युवक राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गया। यहां पर उसे बीएसएफ जवानों ने गिरफ्तार कर लिया और अपनी मोहब्बत के पास पहुंचने के बजाए वह जेल पहुंच गया। श्रीगंगानगर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
मोबाइल फोन और कैश बरामद
पुलिस के मुताबिक इस युवक का नाम मोहम्मद आमिर है। वह पाकिस्तान के बहावलपुर जिले की हासिलपुर तहसील का रहने वाला है। वह फेसबुक के जरिए मुंबई की एक लड़की के संपर्क में आया। यहीं पर दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद बातें करते-करते दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। युवक ने बताया कि इसके बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली। श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शनिवार रात आमिर इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था। वह कैलाश और शेरपुरा पोस्ट के बीच से भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। युवक के पास से एक मोबाइल फोन और कुछ कैश बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में एक लड़की के संपर्क में होने की बात बताई।
पुलिस के मुताबिक इस युवक का नाम मोहम्मद आमिर है। वह पाकिस्तान के बहावलपुर जिले की हासिलपुर तहसील का रहने वाला है। वह फेसबुक के जरिए मुंबई की एक लड़की के संपर्क में आया। यहीं पर दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद बातें करते-करते दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। युवक ने बताया कि इसके बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली। श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शनिवार रात आमिर इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था। वह कैलाश और शेरपुरा पोस्ट के बीच से भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। युवक के पास से एक मोबाइल फोन और कुछ कैश बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में एक लड़की के संपर्क में होने की बात बताई।
वीजा नहीं मिला तो उठाया यह कदम
एसपी के मुताबिक आमिर ने बताया कि उसने भारत आने के लिए वीजा का प्रयास किया था। लेकिन जब वीजा मिलने से इंकार हो गया तो उसने सीमा पारकर भारत पहुंचने और लड़की से मिलने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आमिर को यह भी नहीं पता है कि वह मुंबई पहुंचेगा कैसे। जब हमने उससे पूछा तो उसने कहा पैदल चलते हुए पहुंच जाऊंगा। मंगलवार को इंटेलीजेंस एजेंसीज आमिर से संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी। हालांकि मामले में अभी लड़की से बात नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि अगर जरूरत हुई तो लड़की को भी बुलाया जाएगा। एसपी आनंद शर्मा ने कहाकि अगर लड़के द्वारा बताई गई कहानी सही निकली और कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला तो आमिर को पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा।
एसपी के मुताबिक आमिर ने बताया कि उसने भारत आने के लिए वीजा का प्रयास किया था। लेकिन जब वीजा मिलने से इंकार हो गया तो उसने सीमा पारकर भारत पहुंचने और लड़की से मिलने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आमिर को यह भी नहीं पता है कि वह मुंबई पहुंचेगा कैसे। जब हमने उससे पूछा तो उसने कहा पैदल चलते हुए पहुंच जाऊंगा। मंगलवार को इंटेलीजेंस एजेंसीज आमिर से संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी। हालांकि मामले में अभी लड़की से बात नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि अगर जरूरत हुई तो लड़की को भी बुलाया जाएगा। एसपी आनंद शर्मा ने कहाकि अगर लड़के द्वारा बताई गई कहानी सही निकली और कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला तो आमिर को पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा।