
छत्तीसगढ़ जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा नगर पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाई स्कूल चौक में नगरवासीयो के द्वारा मंगलवार दुर्गा अष्टमी की रात 108 आरती की थाली सजाकर भाव्म महाआरती का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
इस अवसर पर माता रानी का दरबार आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ ही छोटी-छोटी बच्चियों को नवदुर्गा के रूप में तैयार कर पंडाल में बिठाया गया था जिससे वातावरण और भी मनमोहन हो गई थी। समिति द्वारा भव्य महाआरती की गई और माता जी के जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण के पश्चात गरबा डांडिया का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन में समिति के अध्यक्ष जीतू गुप्ता उपाध्यक्ष सुखसागर यादव, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता, सचिव नरेश भगत, संरक्षक विष्णु गुप्ता, बहादुर चौहान, राकेश गुप्ता, कुणाल शर्मा सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पंडाल में उपस्थित भक्तों ने भी इस आयोजन में सहयोग किया।