11 बसाहटों में नलकूप खनन हेतु 1.20 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

जशपुरनगर 21 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि में जिले में प्राप्त मद के तहत् पेयजल विहीन समस्याग्रस्त बसाहटों में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु 11 ग्रामों में नलकूप खनन के लिए 1.20 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत् बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत रूपसेरा के बसाहट ईमलीपारा में, ग्राम पंचायत बहोरा के टिकलादार, खाखपारा, पण्डरापाठ ग्राम पंचायत के नवापारा, रामपाठ, तुतकोना, ग्राम पंचायत कामारिमा के सलियपाठ, दागुनपानी, हेटपारा कोरवा बस्ती, टांगरपानी कोरवा बस्ती, तथा बजारीडागर में 01-01 नलकूप खनन के लिए राशि का आबंटन किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button