बलरामपुर में 125 बोरी अवैध धान जब्त
उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था, राजस्व विभाग ने पकड़ा
बलरामपुर के रामानुजगंज में राजस्व विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश से आ रहे दो पिकअप वाहन से अवैध धान जब्त किया गया है। त्रिशूली निवासी संजय गुप्ता और वाहन चालक सिकेन्द्र पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 5584 से पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से 60 बोरी अवैध धान लाया ज
इसी तरह ग्राम सिलाजु निवासी देवकुमार और वाहन चालक जमुना प्रसाद भी पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3354 से 65 बोरी अवैध लाया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने पचावल मोड़ पर पकड़ा।
125 बोरी अवैध धान जब्त
अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज देवेंद्र प्रधान ने बताया कि दोनों पिकअप वाहन से 125 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। वाहन को जब्त कर सनावल थाना में सुपुर्द किया गया है। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी
जिले में धान खरीदी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 जारी किया गया है। जिसमें धान खरीदी से संबंधित जानकारी, सूचना या समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। यदि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वो टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर इसकी सूचना भी दे सकते हैं।