
सरस्वती शिशु मंदिर में उत्साह से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के खरतोरा मार्ग में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। समिति के सचिव पारस ताम्रकार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पारस ताम्रकार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए एक महान आदर्श है। बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लिलाओं को देखकर उनका अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए कि किस प्रकार श्री कृष्ण बाल बाल अवस्था में भी कृष्ण ने असुरों को नाश कर समाज को अराजकता कठिनाईयो से बचाने का प्रयास किया है। इस प्रकार एक बालक का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने समाज व देश के उत्थान, विकास के लिए कार्य करें। सामाजिक हित को हानि पहुंचाने वाले शक्तियों का विरोध करें। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशुु मंदिर में अध्ययनरत भाई बहनो ने मटका फोड़, डांडिया नृत्य, दही हाण्डी लूट में भाग लेकर इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाये। भाई बहनों के उत्साह वर्धन के लिए पुरूस्कार वितरण भी का आयोजन भी किया। दौरान समिति के अध्यक्ष डाॅ. नरसिंग वर्मा, उपाध्यक्ष अनुप कुमार पाण्डेय, सचिव पारस ताम्रकार, गिरधारी लाल वर्मा, रोशन मानिकपुरी, अनिल पाण्डेय, धरमलाल वर्मा, चन्द्रभूषण साहू, महेन्द्र साहू, वीरू लोधी, पार्षद केशव रात्रे, विद्यालय के प्राचार्य कमलेश वर्मा, श्रीमती कमला मानिकपुरी, सांस्कृृति प्रमुख रूपेश कुमार साहू, गजानंद, प्रहलाद रजक, कमलेश वर्मा, चमेली रात्रे, रीना घृतलहरे, खीर साहू, यामिनी साहू, ललिता साहू, कुन्ती साहू, अंजना महिलांगे, हरिशंकर वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।