
भूपेंद्र गोस्वामी
आपकी आवाज
*15 वे वित्त के तहत जारी 3 करोड़ की राशि के लिए बनी कार्य योजना , ऐसे होगी खर्च
गरियाबंद। दुर्बल वर्गों के कल्याण और विशेष रूप से अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के कल्याण तथा सांस्कृतिक कार्यकलाप के लिए जिले को 15वें वित्त के तहत 3 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। जिसके खर्च की कार्ययोजना तैयार करने हेतु आज जिला स्तरीय वर्किंग ग्रुप की जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।
* आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित बैठक जिला पँचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बैठक में बनी कार्य योजना के सम्बंध में जानकारी साझा की है।
संजय ने बताया कि कुल 3 करोड़ की राशि जारी हुई है। जिसको लेकर आज कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि का 60 प्रतिशत जिले में पेयजल और स्वच्छता पर खर्च किया जाएगा। शेष 40 प्रतिशत राशि मे से 30 प्रतिशत से निर्माण कार्य, कृषि, कल्याणकारी एवं सांस्कृतिक क्रियाकलाप के कार्य किये जायेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है।
**** संजय ने बताया कि जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य आयोजनों के लिए जिला मुख्यालय गरियाबंद में बाबा अम्बेडकर साहब के नाम पर सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही आदिवासियों खासकर कमार भुंजिया जनजाति के लिए विकास कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी।