
एक मोटर सायकल में पांच लोग थे सवार, लापरवाही की वज़ह से दो लोगों की गई जान
तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा ईलाज
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बीते दिवस एक मोटर सायकल एच.एफ.डिलक्स में पांच लोग सवार होकर हरदी से भालूकोना तरफ जा रहे थे। चालक मोटर सायकल को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चला रहे थे। जिसकी वजह से मुख्य सड़क के गढ्ढे से उछलकर जमीन पर गिरने की वजह से चालक और पीछे बैठा चार व्यक्ति में से एक व्यक्ति की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई। वही, तीन अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिसका ईलाज चल रहा है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार चालक ईश्वर पटेल पिता रूंगू पटेल ग्राम भालूकोना के रहने रहने वाले है। शुक्रवार 8 दिसम्बर को अपने दोस्त मोहन पटेल के साथ ग्राम बम्हनपुरी शादी कार्यक्रम में गये हुए थे। शादी कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने साथी मोहन, हरिशंकर पटेल, रामजी पटेल, सूरज पटेल के साथ एक ही मोटर सायकल सीजी 0.4 एमएस 7443 से किसी काम की वजह से भालूकोना जा रहे थे। चालक ईश्वर अपने मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था। जिसकी वजह से मुख्य सड़क मार्ग के गढ्ढे से उछलकर जमीन में गिरने की वजह से ईश्वर के पैर, सीना, सिर, मस्तक में तथा पीछे बैठा हरिशंकर के सिर एवं शरीर में गंभीर चांटे लगा था। साथ ही उसके साथी मोहन पटेल, रामजी पटेल, सुरज पटेल को भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोंटे आई है, जिसे गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रिफर किया गया। वही ईश्वर पटेल और हरिशंकर पटेल को प्राथमिक उपचार के दौरान डाॅक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना के संबंध में मृतक क पिता रूंगू पटेल ने लवन चैकी में एफ.आई.आर दर्ज करवाये है। वही, लवन पुुलिस ने भी प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।