ग्रामपंचायत संगीतराई डीपापारा मे रहने वाले 2 भाइयों ने बिलासपुर मे आयोजित 17 वा स्टेट लेवल ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता मे गोल्ड मैडल हासिल कर पूरे रायगढ़ जीले और ग्रामपंचायत का मान बढ़ाया कक्षा 6वी मे पढ़ने वाले दोनों भाई सत्यम और शिवम बचपन से होनहार है। दोनों बचपन से ही पढ़ने के साथ खेल कूद मे भी हमेशा निपुण है।साधारण परिवार मे पले बढ़े हैं।
अमर गुप्ता इनके ट्यूशन टीचर इनके उज्जवल् भविष्य के लिए कमाना करते हैं और इन्हें बधाई दी।।।
प्रतियोगिता समापन सामरोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व राज्यपाल धरम लाल कौशिक हाथो मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।