22 जनवरी को मनाया जाएगा दीपावली, अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में हुई बैठक संपन्न….
गुमला झारखंड
दिनाक 2/01/24 दिन मंगलवार को रात्रि 8 बजे श्री गोपाल मंदिर में सनातन मंच के द्वारा बैठक किया गया जिसमे आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुमला में भी सभी मंदिर एवम घरों में साज सज्जा किया जाएगा। एवम 22 जनवरी को दीप उत्साओ मनाया जायेगा साथी साथ समिति ने निर्णय लिया की पूरे नगर को सजाया जाएगा। झंडे एवम पटाखा से दीपावली मनाई जाएगी, और महावीर चौक में 40 फिट का मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की एक कटाउत भी लगाया जाएगा, और नगर में रामायण पाठ के साथ दिनक 21जनवरी को सोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस बैठक में उपस्ति सदस्य बबलू वर्मा, अरुण साहू , सुमित साबू, नटवर साबू नंद किशोर सिंह छोटे सोनी नितेश लाल,सुरेंद्र नारायण,सरजू साहू,मोहित गुप्ता ,नितेश कुमार,अतीश हर्ष सोनी ,आशु प्रजा पति ,बिट्टू कुमार,राहुल राम सुमित कुमार सोनू,प्रदीप कसेरा एवं अन्य धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।