तुर्रीलोदाम, बड़ाकरौंजा के सचिव को कार्य में लापरवाही के कारण नोटिश जारी, महावीर सिंह ने तुर्रीलोदाम गौठान के लिए 5 ट्रैक्टर पैरा दान करने पर कलेक्टर ने पीठ थपथपाई
जशपुरनगर 06 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकास खण्ड के बड़ाकरौंजा, तुरीलोदाम, घोलेंग के गौठान का निरीक्षण करके गोबर खरीदी, वर्मी टंाका, भू नाबेर्ड टांका, गौठान में पानी की सुविधा और समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए की गई गतिविधियों जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गौठानों में वर्मी टंका नही बने होने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम.आर. भगत को कारण बताओं नोट्सि जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुए कि जिन गौठानों में गोबर रखने के लिए वर्मी टंका नहीं बने हैं वहाॅ प्राथमिकता से वर्मी टंका बनाये।
निरीक्षण के दौरान तुर्रीलोदाम के पंचायत सचिव रजउल हक को गौठान में राशि 2.69 लाख व्यय के उपरांत बोर खनन पश्चात् भी पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण और श्री अलबेर तिग्गा, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बड़ाकरौंजा को गोबर विक्रेताओं का डाटा एन्ट्री पूर्ण नहीं करने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं और तीन दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के कहा गया हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत जशपुर के सीईओ श्री प्रेमसिंह मरकाम, पशुपालन विभाग के उप संचालक श्री जी.एस. तवर, उप संचालक कृषि श्री एम.आर. भगत, पंचायत सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान समूह की महिलओं को जिन गौठानों में बिजली की सुविधा हैं वहाॅ दोना-पतल साथ ही मुर्गी पालन, बकरीपालन, सुअर पालन करके अन्य अजीविका से जोड़ने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को माह में कम से कम आठ से नौ हजार की आर्थिक आमदनी हो, ऐसे आजीविका से जोड़ने के लिए कहा गया है। बड़ाकरौंजा 5 एकड़ में गौठान और 3.5 एकड़ में चरागाह विकसित किया गया है। इसी प्रकार तुर्रीलोदाम 3.50 एकड़ में गौठान, 3.50 एकड़ में चराहगाह एवं 3.50 एकड़ में घोलेंग गौठान को विकसित किया गया है। तुर्रीलोदाम के महावीर सिंह ने गौठान के लिए 5 ट्रैक्टर पैरा दान भी किया है। कलेक्टर ने इसके लिए महावीर को हार्दिक बधाई शुभकामाएं देते हुए प्रोत्साहित भी किया।
Read Next
5 hours ago
होली के अवसर पर मंत्री दयालदास बघेल के निवास पहुंचे कलेक्टर और एसएसपी
11 hours ago
बस्तर में होली पर्व के अनूठे रंग: अबूझमाड़ में अंगार पर चले ग्रामीण, 615 साल पुरानी परंपरा निभाई गई
11 hours ago
छत्तीसगढ़ में मार्च में ही लू का असर: रायपुर में पारा 40 डिग्री के करीब, 13 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी
11 hours ago
चेकिंग के दौरान कार से 4.52 करोड़ रुपये बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
1 day ago
हाईवे में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार फोर व्हीलर सफारी तीन बार पलटते हुए नहर में गिरी, तीन की मौत, 8 घायल
1 day ago
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 10 अप्रैल तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन
1 day ago
होली से पहले हादसा: पानी से भरे टब में डूबने से 10 माह के मासूम की दर्दनाक मौत
1 day ago
विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन
1 day ago
नन्हे कदमों संग गूंजे रंगों के तराने, किण्डर वैली प्ले स्कूल में होली उत्सव की धूम
1 day ago
नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Back to top button