
बेटा ने पिता को उतरा मौत के घाट : पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार… शराब पीने के लिए माँगा था पैसे
जशपुर। बागबहार थाना अंतर्गत शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर पुत्र नहीं अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, सुखीराम केरकेट्टा कुछ दिन पूर्व साइकिल से गिरकर चोटिल हो गया था। जिसका इलाज अलग-अलग जगहों में चल रहा था, वहीं इलाज के उपरांत मृतक अपने घर पर था। उसके छोटे बेटे ने जब लगभग शाम को 7 बजे खाना देने अपने पिता के पास जा रहा था तभी आरोपी अपने घर से हड़बड़ा कर निकला और बोलने लगा कि मैंने पिता को मार दिया है।
शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर की हत्या- यह बात को सुनकर छोटे बेटे ने कमरे में प्रवेश कर देखा तो उसके पिता की हत्या हो चुकी थी और उनकी छाती में गंभीर चोट के निशान दिख रहे थे । मृतक का बड़ा बेटा रामजीवन केरकेट्टा पूर्व में भी अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांगता था, वहीं पैसे नहीं मिलने पर अपने पिता से मारपीट पूर्व में भी करता था । घटना को देखते हुए छोटे बेटे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही आरोपी रामजीवन केरकेट्टा को बागबाहर पुलिस थाने लेकर आई वह पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त घटना को स्वीकार किया ।