
दुनिया सतरंगी है, आई एम गे इट्स ओके’, ट्रांसजेंडरों ने कहा, ‘हमारी शादी को भी मिले मान्यता’
आप रोजाना देखते होंगे प्यार का कोई रूप नहीं होता है और प्यार तो अँधा होता है समलैंगिक प्यार भी आजकल खूब चलन में है। ऐसे में हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में गांधी हाई स्कूल खगोल के प्रांगण में दोस्तानासफर द्वारा बिहार प्राइड परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रांसजेंडरों ने न सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि शादी को मान्यता देने की आवाज भी उठाई है।
ट्रांसजेंडरों चाहते है शादी को मान्यता
बिहार प्राइड परेड तीसरी बार आयोजित हई। इस दौरान बायसेक्सुअल इंटरसेक्स क्वेयर ट्रांसजेंडर समुदाय के सभी साथी मौजूद थे। इसमें लगभग 200 की संख्या में लोग अपनी पहचान के साथ मौजूद थे।
इस परेड में समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्ति अपनी पहचान के साथ इसलिए आए थे, ताकि उन्हें सामाजिक स्वीकार्यता और पारिवारिक स्वीकार्यता की आवश्यकता है। वहीं, इस कार्यक्रम में ब्रोमांस क्लब के भी साथी मौजूद थे। उन्होंने आवाज लगाई,’ दुनिया सतरंगी है, आई एम गे इट्स ओके।’
इस दौरान दोस्तानासफर की सचिव रेशमा प्रसाद ने कहा कि कोविड की मुश्किलों से गुजरते हुए हमने अपनी पहचान के लोगों को सामने खड़ा करने का प्रयास किया है।