
26 मार्च से शुरू होगा IPL का 15वां सीजन, 29 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, BCCI की बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली: IPL will start from March 26 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। गुरुवार को हुई गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। पहले टूर्नामेंट के 27 मार्च से शुरू होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन ब्रॉडकास्टर की ओर से इसमें बदलाव करने को कहा गया था। इसे बीसीसीआई (BCCI) ने मान लिया है।
बता दें कि टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है। इस बार 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे। यानी 14 मैच अधिक होंगे। फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।
इस बार चार मैदानों पर ही सभी लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें मुंबई में कुल 55 मैच होंगे, जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, डीवाई पाटिल मैदान में 20, सीसीआई में 15 मैच होंगे, जबकि पुणे में भी 15 मैच खेले जाएंगे। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 से पहले फरवरी महीने में ही मेगा ऑक्शन हुआ था। इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 200 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगी। मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15।25 करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस साल के सबसे महंगे प्लेयर बने।