आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर (छ.ग.)
रायपुर।शराब कारोबारी अनवर ढेबर की ईडी की गिरफ्तारी कर आज अदालत में पेश करने के बाद सुनवाई पूरी हो चुकी और वहीं महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया, जहां ईडी दफ्तर के बाहर महापौर समर्थकों का प्रर्दशन अभी जारी है।
इस मामले पर ईडी को 4 दिन की रिमांड अवधि दी गई है, अनवर ढेबर से पूछताछ के लिए। जबकि ईडी द्वारा 14 दिनो की रिमांड अवधि मांगी गई थी,लेकिन अदालत में 4 दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट के वकिल शराब कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी को लेकर चुनौती देने पहुंचे लेकिन स्पेशल कोर्ट द्वारा इनकी दलीलें स्विकार नही की गई और अनवर ढेबर को 4 दिन की रिमांड अवधि स्वीकृत कर दी गई।
वही अगली पेशी की तारीख 9 मई दी गई है।