
50 साल पुराना आकाशवाणी टॉवर गिरा, बड़ा हादसा टला
जगदलपुर। बस्तर जिले के तेली मारेगा में स्थित आकाशवाणी केंद्र का 150 मीटर ऊंचा टॉवर शुक्रवार दोपहर अचानक गिर गया। यह टॉवर करीब 50 साल पुराना और जर्जर हालत में था। गनीमत रही कि घटना के वक्त आसपास कोई कर्मचारी या ग्रामीण मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
रेडियो प्रसारण हुआ बाधित
इस हादसे के बाद इलाके में रेडियो प्रसारण पूरी तरह ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि 1970 में तेली मारेगा में प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया था, जहां यह टॉवर लगाया गया था। इसके जरिए दूरदर्शन और आकाशवाणी का प्रसारण होता था।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टॉवर लंबे समय से खराब स्थिति में था, लेकिन प्रशासन ने इसे न तो हटवाया और न ही मरम्मत कराई। लापरवाही के चलते यह टॉवर अचानक धराशाई हो गया, जिससे प्रसारण प्रभावित हुआ और बड़ा हादसा होते-होते बच गया।