चौकी प्रभारी जूटमिल की पहल पर मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को सेंद्री अस्पताल बिलासपुर में किया गया दाखिल……

रायगढ़।। रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण अपने दायित्वों के निष्पादन के साथ लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं जिससे आमजन के बीच पुलिस की छवि अच्छी बनती जा रही है। ऐसा एक और मामला जूट मिल चौकी पुलिस के द्वारा कर दिया गया है जिसकी हर कोई झूठ में पुलिस के कार्यों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं यह की डीपापारा मिडमिड़ा में रहने वाला हरिहर पूरा पिता स्वर्गीय सुग्रीव उरांव उम्र 36 वर्षा जोकि अपने मानसिक अस्वस्थता की वजह से इधर उधर भटकता रहता था उसकी दशा देखकर लोग उसे पागल कहना शुरू कर दिए थे पेट्रोलिंग के दौरान हरिहर की दयनीय अवस्था को देखकर जूट मिल चौकी प्रभारी कमल किशोर का हृदय द्रवित हो गया कमल पटेल ने अपने चौकी के आरक्षण पद्मेश डेंजारे (क्रमांक 567 ) के मार्फत हरिहर का इलाज करवाने के लिए डॉक्टर पूजा अग्रवाल के पास भिजवाए डॉक्टर ने जांच के बाद हरिहर को मानसिक मानसिक अस्वस्थ बतलाया था जिसके बाद हरिहर के उचित इलाज के लिए उसे मानसिक चिकित्सा केंद्र सेंद्री बिलासपुर भेजने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना से मार्गदर्शन प्राप्त कर साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूट मिल कमल किशोर पटेल स्वयं रुचि लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष आवेदन पेश कर न्यायालय से हरिहर के इलाज के लिए सेंद्री अस्पताल बिलासपुर भेजने का आदेश जारी किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर हरिहर को उचित इलाज के लिए जुटमिल पुलिस ने सेंद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है सायबर सेल/ थाना प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक के. के पटेल की रंग लाई अब हरिहर का इलाज शासकीय मानसिक विकलांग केन्द्र सेंद्री बिलासपुर में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button