
कारी में रज्य स्तरीय सुपर डांस प्रतियोगिता का आयोजन कल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रतिवर्षानुसार ग्राम कारी में लवली याराना ग्रुप के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सुपर डांस प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसम्बर शनिवार को शांम 6 बजे से एवं मड़ई मेला का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से पंचायत भवन कबीर कुटी के पास रखा गया है। उक्त कार्यकम की मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू विधायक एवं संसदीय सचिव कसडोल रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार के द्वारा किया जावेगा। विशिष्ट अतिथि गुरूदयाल यादव, पे्रम्रकाश डहरिया, अजय ताम्रकार, देवीलाल बार्वे, सुनील साहू, मृत्युजंय वर्मा, पे्रम प्रताप डहरिया, नरेन्द्र वर्मा, मनोज पाण्डेय, बनवारी बार्वे, पवन साहू, गंगाप्रसाद पटेल, श्रीराम रजक, खुलेश्वरी डहरिया, नरेन्द्र डहरिया, घनाराम पटेल, संतोष जलक्षत्री, बंशीलाल चेलक, घनश्याम पटेल, महेन्द्र डहरिया, जीवराखन वर्मा, सुन्दरलाल पैकरा, विकास अग्रवाल, विजय साहू, हरिश साहू महंत सेवक दास साहू, बुद्वसिंग राजपूत, जीवनलाल साहू रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लवली याराना ग्रुप के सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र डहरिया, उपसरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासियो का सहयोग मिल रहा है। उक्त प्रतियोगिता में सामुहिक में पहला ईनाम 17 हजार रूपये व शील्ड, दूसरा ईनाम 10 हजार रूपये, तीसरा ईनाम 7 हजार रूपये, चैथा ईनाम 3 हजार रूपये, पांचवा 2 हजार रूपये, छठवा 1 हजार रूपये, युगल में पहला ईनाम 5 हजार रूपये, दूसरा 3 हजार, तीसरा 2 हजार, चैथा 1 हजार, इसी तरह एकल में 3 हजार रूपये, दूसरा 2 हजार रूपये, तीसरा 1 हजार रूपये, चैथा 500 रूपये रखा गया है। उक्त आयोजन की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र डहरिया के द्वारा दिया गया।