55 हजार की अवैध कफ सिरप व नशीली दवाइयों के साथ एक युवक गिरफ्तार…

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई विवेक शर्मा की पुलिस टीम ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले में मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार के विरुद्ध शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई के द्वारा कड़ाई से अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया की उनकी पुलिस की टीम ने शहर के इमली डुग्गू में आज मुखबिर की सूचना पर सुनील सुनील यादव के पास से तीन बोरों और एक कार्टून में भरी हुई मादक द्रव्य के रूप में नशे के आदि लोगों के द्वारा इस्तेमाल करने वाली कोडीन युक्त कफ सिरप की 400 से अधिक शीशियां बरामद की है। जिसमें 180 नग आनरेक्स और 230 नग znigcirex कफ सिरप की 100 ml की शीशियां जप्त की गई है। जप्त अवैध सिरप की कीमत 55 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस की लगातार अवैध कार्य में सम्मिलित लोगों पर कार्रवाई जिस प्रकार जारी है अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में पूर्ण रूप से अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाया जा सकेगा।

कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा के साथ कार्रवाई में ये रहे शामिल:उप निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक प्रवीण लाल, आरक्षक कवल चंद्रा, चंद्रकांत गुप्ता, दिलेर सिंह,दीपेश और अजय शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button