बिलासपुर:- राज्य की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है तथा राज्य में सरप्लस होने के बावजूद प्रदेश भर में बार बार अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश के आमजन,किसान परेशान है !
विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर *बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 में 8 जुलाई 2024 सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दोपहर 12 बजे*,दयालबंद बिजली ऑफिस के सामने किया जाना है।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए विद्युत दर को वापस किए जाने अघोषित कटौती बंद किए जाने की मांग किया जाना है
उपरोक्त धरना प्रदर्शन के दौरान सभी वरिष्ठ नेता गण,विधायक,पूर्व विधायक,सांसद प्रत्याशी,विधायक प्रत्याशी, महापौर ,निगम सभापति,पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गण,पूर्व महापौर,पूर्व निगम, मंडल,आयोग के नेता गण,एमआईसी मेंबर,पार्षद,पूर्व पार्षद,पूर्व एल्डरमैन,ब्लाक कांग्रेस कमेटी 02 के समस्त पदाधिकारी, जोन ,सेक्टर, बुथ के अध्यक्ष ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,महिला कांग्रेस,आई टी सेल के समस्त नेता गण,किसान कांग्रेस,सेवा दल,अनुसूचित जाति,जनजाति विभाग किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शाहिद सभी अन्य मोर्चा,संगठन,प्रकोष्ठ,सभी कांग्रेस जनों की उपस्थिति प्रथनीय है।
कार्यक्रम
दिनांक -08/07/2024 सोमवार
समय- दोपहर 12 बजे
स्थान- दयालबंद बिजली ऑफिस के सामने ,बिलासपुर