
बेलगाम बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और महंगाई के विरोध में बीजेपी दफ्तर घेरने रायगढ़ एन एस यु आई ने निकाली विशाल रैली
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायगढ़ एन एस यु आई के जाबाज़ कार्यकर्ताओ ने देश मे मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की,जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से कमर तोड़ महंगाई है ये कहना है युवा कार्यकर्ताओं का,सैकड़ो की संख्या में आज कांग्रेस कार्यालय से य कार्यकर्तागण युवा नेता राकेश पाण्डेय की अगुवाई में बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने हेतु निकल पड़े थे, जहां पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बेरिकेड्स लगाकर सभी को रोक लिया, पुलिस के रोके जाने के बाद कार्यकर्ता वही बैठकर नारेबाजी करने लगे और सड़क में ही सभा शुरू कर दी,जिसको रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व सभापति जयंत ठेठवार ने संबोधित किया,विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में संगठन ने जोरदार ताकत दिखाई कार्यक्रम में भारी भरकम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे,केंद्र के खिलाफ महंगाई व अन्य मुद्दों पर ये युवा हमेशा आवाज उठाते रहते है आज का विरोध प्रदर्शन आक्रामक था युवा नेताओ ने डायरेक्ट बीजेपी पर निशाना साधा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ही इस बेतहाशा महंगाई के लिए जिम्मेवार है आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद व छात्र नेता आरिफ हुसेन,छात्र नेता शाकिब अनवर की प्रमुख भूमिका रही।

आज के इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार,महामंत्री शाखा यादव,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, ,सौरभ अग्रवाल, उस्मान बेग,आरिफ हुसैन,अनुराग गुप्ता, बाजपेई, प्रभात पटनायक,नितिन पाणिग्रही,सतपुरुष महर्षि,शाकिब अनवर,अखलाख खान,,प्रभात गुप्ता,आशीष अग्रवाल,रितेश शर्मा,घनश्याम अग्रवाल,कौशल मैत्री,राजुअल खान,अभिषेक चौहान, आदेश कश्यप,मनी चंदेल,मोह आमिर,नताशा भटपहरे,एकता साव,मोह हसन मोह उबेद,लीला साहू सहित सेकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।