दीपावली की छुट्टियों में भी स्वास्थ्य सेवाएं रही मुस्तैद.… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में गूंजी 3 किलकारियां

जशपुर/बगीचा 6 नवंबर 2021।

दीपावली पर भी स्वास्थ्य की सेवाएं मुस्तैद रही । विभाग द्वारा इसके लिए आपातकालीन सेवाएं और अलग से डॉक्टरों और स्टाफ का रोस्टर तैयार किया गया था । विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए इमरजेंसी चिकित्सकीय सेवा सुचारू रूप से जारी रहीं । इसी कड़ी में दीपावली/गोवर्धन पूजा की रात को जशपुर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में 3 किलकारियाँ गूंजी जिसमें 2 बालिकाओं और 1 बालक का जन्म हुआ ।

नरसिंग सिस्टर निभा सुखदेव बताती हैं कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बगीचा में स्वास्थ्य सेवाओं की मुस्तैदी के कारण 3 सामान्य प्रसव कराए गए । प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है । सामान्य प्रसव करने में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकिता मिंज, सिस्टर संज्योति, खुशबू, शिफाली, एवं आया संजीवनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।‘’

मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकिता मिंज कहती है, ‘’त्यौहार अपनी जगह है और जन सेवा अपनी जगह क्योंकि त्यौहार की खुशियों को आगे किया जा सकता है लेकिन जनसेवा उसी समय करनी होती है। गर्भवती महिलाओं के प्रसव होने का समय अगर है तो सेवा पहले है और त्योहार को बाद में मना सकते है ।‘’

अनुपा के पति अंकित उबका निवासी बताते हैं ‘’रात्रि 9 बजे के समय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें । तुरंत मितानिन दीदी को फोन लगाया थोड़ी ही देर में सारी व्यवस्था हो गई और अस्पताल ले आए और सामान्य प्रसव हुआ साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ और बच्चे का टीकाकरण भी तुरंत किया गया । दीपावली के दिन त्यौहार छोड़कर हमारी सेवा में सुचारू रूप से लगे समस्त स्टाफ का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं ।‘’

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि “पर्व में बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। यह दो चीजें करके संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button