
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किया स्व नंद कुमार पटेल के प्रतिमा का अनावरण
रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज काग्रेस के बड़े नेता और गृह मंत्री रहे स्व नन्द कुमार पटेल के प्रतिमा का अनावरण किया बता दें कि स्व नंद कुमार पटेल को खरसिया विधान सभा सीट से उनको कोई मात नही दे पाया था और काग्रेस के बड़े और सुलझे हुए नेताओ में नंद कुमार पटेल की गिनती की जाती थीं
