
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंवर समाज का अपमान किया है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। गोमती साय
फरसाबहार। सांसद श्रीमती गोमती साय ने भूपेश बघेल के बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने बयान से कंवर समाज को ठेस पहुंचाया है। उनके इस बयान से कंवर समाज की अवहेलना हुई है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए अन्यथा कंवर समाज आंदोलन का रुख एख्तियार करेगा। विष्णुदेव साय भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के साथ साथ कंवर आदिवासी समाज के सम्मानित सदस्य भी है।