
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
बिना रायल्टी के खेत से ठेकेदार करवा रहा था चोरी छिपके मुरुम मिट्टी की खुदाई
छुरा :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में अवैध मुरुम खुदाई कर रहे दो जे सी बी पांच ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने किया जब्त।
गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के सारागांव से पटपरपाली तक 6 करोड़ 70 लाख रुपये के लागत से 15 .70 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से जे सी बी व ट्रैक्टर लगाकर सड़क निर्माण के लिए मुरुम मिट्टी का खुदाई जमकर किया जा रहा था। जिसे अचानक खनिज विभाग द्वारा कार्यस्थल पहुचकर मुरुम मिट्टी की खुदाई कर रहे दो जे सी बी व पांच ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसमे ठेकेदारों द्वारा बगैर खनिज रायल्टी पटाये सड़क का निर्माण कर शासन को राजस्व के रूप में मिलने वाली बड़ी राशि की हानि हो रही है। वही सड़क निर्माण के ठेकेदारो द्वारा बिना खनिज विभाग के परमिशन के रायल्टी की चोरी जारी है आज खनिज विभाग द्वारा छापा मारकर सड़क निर्माण के लिये मुरुम का अवैध उत्खनन कर रहे दो जे सी बी व पांच ट्रैक्टर को जप्ती की कार्यवाही करते हुए जप्त वाहनों को छुरा पुलिस की सुपुर्दगी में थाने में खड़ी किया गया।