
रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक स्कूल में 73वां गणतंत्र दिवस सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय ढंग से मनाया गया। स्कूल परिसर में संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के बच्चे वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों के लिए तिरंगा झंडा बनाओ, फैंसी ड्रेस सहित विविध कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा सहित प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान पूरा स्कूल परिसर भारत माता की जय, वंदेमातरम् के उद्घोष से गूंजायमान हो गया। मार्गदर्शक श्री शर्मा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के संबंध में उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इसी दिन से भारत पूर्ण रूप से गणतंत्र बना। उन्होंने देश को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व संविधान निर्मात्री समिति के सदस्यों को याद किया। कार्यक्रम को स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाफ मौजूद था। कोरोनाकाल की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, इसलिए सभी छात्र-छात्राएं वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं थीं।