गेरसा पूल में साइड लेने के दौरान सरिया से भरी ट्रक घुसी पुल की रेलिंग पर,बड़ा हादसा टला!
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़ :- क्षेत्र के गेरसा गांव के समीप मुख्यमार्ग में सरिया से भरी ट्रक साइड लेने के दौरान पुल की रेलिंग से रगड़ाती हुई पुल में टिक गई। अगर सरिया से भरी ट्रक पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था,लेकिन बहरहाल बड़ा हादसा होते होते टल गया है। हालांकि इस घटना में चालक व सहचालक को मामूली चोटे आई हैं।
बताया जा रहा है, की आज सुबह रायगढ़ से सरिया लोडकर ट्रक रांची जा रही थी, उसी दरमियान गेरसा गांव के पास सकरे पूल में सामने से आ रही, बेकाबू तेज रफ्तार ट्रेलर को साइड देने के दौरान सकरे पुल में ट्रक पूल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के ऊपर लटक गया।जहां ट्रक चालक की होशियारी से बड़ा हादसा होते होते राह गया है।
ट्रक चालक के अनुसार गेरसा पूल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक पुल के सामने आ गया, जिससे बचने ट्रक को पुल की रेलिंग पे चढ़ा दिया गया, अलबत्ता अगर ऐसा नही किया गया होता तो ट्रक पूल के नीचे होता, और एक बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल खबर लिखे जाने तक ट्रक को हाइड्रा के माध्यम से पूल से निकालने का प्रयास किया जा रहा था ।