हत्यारी… या अभागिन मां…पढ़िए दिल चिर कर रख देने वाली ये खबर

बिलासपुर। उसकी एक-एक कर छह बेटियां पैदा हुईं। शायद ये एक बड़ी वजह थी कि उसका पति साथ छोड़ गया। पति को साथ छोड़े तीन साल बीत गए। इस बीच उसके जीवन में एक और मर्द की एंट्री हुई। संबंध बने तो वह फिर गर्भवती हुई। वह नहीं चाहती थी कि फिर से मां बने, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। लाख जतन करने के बावजूद गर्भ ठहर ही गया। अब मोहल्लेवासियों से इस बात को छुपाने के लिए उससे जो कुछ करते बना उसने किया। लेकिन इतनी बड़ी बात कहां छुपने वाली थी। दुनिया सोती है पर दुनिया की जीभ जागती है। मोहल्ले में खुसुर-फुसुर तो होने ही लगा था। बातें उसके कानों तक भी पहुंचती थीं। लेकिन उसने ठान लिया था कि उसे चाहे जो करना पड़े इस ‘कलंक’ को वह अपने जीवन में जहर नहीं घोलने देगी। ये कहानी है उस छह बेटियों की मां की, जिसने अपनी ही 7वीं बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला। बच्ची का शव गुरुवार को दो टुकड़ों में मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी तब एसी मोहल्लेवासियों की खुसुर-फुसुर से क्लू मिला और मामले का खुलासा हुआ। तब जो कहानी निकलकर सामने आई उसके मुताबिक उसका पति करीब 3 साल पहले उसे छोड़ कर चला गया, इसी दौरान उसकी मुलाकात किसी अन्य व्यक्ति से हुई। दोनों के बीच जिस्मानी संबंध बनने लगे और महिला गर्भवती हो गई। वह बच्चा नहीं चाहती थी, इसीलिए नवजात को बेरहमी से जमीन पर पटककर मार डाला। इसके बाद किसी को इस बात की भनक न लगे ये सोचकर शव को गड्ढे में छिपा दिया था। लेकिन मोहल्ले के कुत्तों की नाक ने गंध सूंघ लिया, और नोचने लगे। मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव का है।

यह मामला पुलिस तक तब पहुंचा, जब देवरीडीह में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा ने बुधवार सुबह अपने घर के आंगन में मासूम बच्ची का शव देखा। बच्ची का शव 2 टुकड़ों में मिला था। उसका धड़ सिर से अलग हो गया था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आशंका जताई थी कि शव को कुत्तों ने नोचा होगा और शव को आंगन में लाकर फेंक दिया होगा। पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि गांव की ही 46 वर्षीय राधिका यादव नाम की महिला गर्भवती थी। इस पर पुलिस ने राधिका को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपने संबंधों की कहानी बयां कर दी। उसने बताया कि 5 फरवरी को उसकी बच्ची पैदा हुई जिसे उसने पहले 3 दिन तक अपने पास रखा। फिर बच्ची को 8 फरवरी की देर रात को जमीन पर पटक कर मार डाला। अब वह हत्यारिन मां पुलिस की हिरासत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button