पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़ न्यूज:- बिती रात कापू मुख्य मार्ग में नकना गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमे 7 लोग सवार थे, जिनमे से दो को छोड़कर बाकी अन्य सभी को मामूली चोट आई है जिन्हें 108 के माध्यम से धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें,बिती रात पत्थलगांव खुर्द से शादी समारोह समापन बाद पोटिया गांव निवासी 7 लोग अपने घर पोटिया आ रहे थे, तभी नकना गांव के पास बोलेरो वाहन का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर तीन पलटी ले ली हादसे में वाहन में सवार सुलेखा सिदार एवं चालक सूरज सिदार को गंभीर चोट आई है जिनका उपचार धरमजयगढ़ अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि चालक द्वारा शराब का सेवन कर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन को चलाया जा रहा था लिहाजा लापरवाही एवं तेजरफ्तार हादसे की वजह बन गई फिलहाल आगे की कार्यवाई जारी है।