
बैंक की नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) ने स्टाफ असिस्टेंट तथा असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स TSCAB के ऑफिशियल पोर्टल tscab.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स डायरेक्ट इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/dccbasjan22/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://tscab.org/notifications/ के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 19 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 6 मार्च 2022
पदों का विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 445
शैक्षणिक योग्यता:-
स्टाफ असिस्टेंट: 60% कुल अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट या 55% अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही तेलुगु भाषा में प्रवीणता (कैंडिडेट्स को 10 वीं कक्षा तक किसी भी कक्षा में एक विषय के तौर पर तेलुगु का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए. नियुक्ति के वक़्त सहायक दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा) तथा इंग्लिश का भी ज्ञान होना चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर: 60% कुल अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट या 55% अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ-साथ तेलुगु भाषा में प्रवीणता (कैंडिडेट्स को 10 वीं कक्षा तक किसी भी कक्षा में एक विषय के तौर पर तेलुगु का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए. नियुक्ति के वक़्त सहायक दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा) तथा इंग्लिश का भी ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा :-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
एससी / एसटी / पीसी (सूचना शुल्क) – रु. 250/-
सामान्य / बीसी (आवेदन + सूचना शुल्क) – रु. 900/-














